सुशांत सिंह राजपूत केस:आदित्य ठाकरे के खिलाफ PIL पर सुनवाई करेगी चीफ जस्टिस बेंच, दिशा सालियान केस पर भी लेगी अपडेट
|दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मर्डर केस में एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस केस में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ दायर PIL पर सुनवाई होने वाली है। यह सुनवाई 31 जुलाई को चीफ जस्टिस देवेंद्र उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की बेंच के सामने होगी। इस मौके पर CBI और राज्य पुलिस को अपनी स्थिति की रिपोर्ट जमा करनी होगी। साथ ही दोनों मामलों की जांच के बारे में हाई कोर्ट को बताना होगा। सितंबर 2023 में दायर की गई थी याचिका सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट एंड लिटिगेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने इस मामले में याचिका दायर की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन में आए थे। चिमाजी पर लगे थे ठाकरे को बचाने के आरोप फडणवीस ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था जिसमें पुलिस आयुक्त राजीव जैन, डीसीपी अजय बंसल और सीनियर पी.आई. चिमाजी आढाव शामिल थे। विधायक नितेश राणे ने इस टीम में सीनियर पी.आई. को शामिल करने पर आपत्ति जताई थी। दूसरे, कार्यकर्ताओं ने भी चिमाजी की ईमानदारी पर सवाल उठाया था, क्योंकि उन्होंने दिशा सालियान की मौत के सीन पर बात नहीं की थी। इतना ही नहीं, चिमाजी ने पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी आज तक FIR दर्ज नहीं की थी। उन पर आरोप है कि वह आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दिशा की मौत के 6 दिन बाद हुई थी सुंशात की मौत 14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। वहीं इससे कुछ दिन पहले ही 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।