सुनीता विलियम्स नासा की कमर्शल फ्लाइट में शामिल
|आईएएनएस, वॉशिंगटन भारतवंशी सुनीता विलियम्स उन 4 अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनैशनल स्पेस सेंटर (आईएसएस) के कमर्शल फ्लाइट के लिए चुना है। चालक दल के ये सदस्य बोइंग कंपनी के नेतृत्व वाली ‘बोइंग सीएसटी-100’ और ‘स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन’ टीमों के साथ संचालन रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अपनी डिजाइन और संचालन को समझने के लिए मिलकर काम करेंगे। नासा ने बताया कि सुनीता, रॉबर्ट बेंकेन, एरिक बो और डगलस हर्ले को कमर्शल स्पेस फ्लाइट्स के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इन उड़ानों के जरिए अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी धरती पर वापस लौटेंगे, और इससे निजी क्षेत्र के लिए धरती की निचली कक्षा में परिवहन का मार्ग प्रशस्त होगा। नासा के प्रशासक चार्ल्स बोल्डन के मुताबिक, ये उत्कृष्ट अंतरिक्ष यात्री नई उड़ान भर रहे हैं, जो उन्हें एक दिन इतिहास में दर्ज कराएगा और वे मंगल की सतह पर पांव रखने वाले अमेरिकी बनेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना की कैप्टन सुनीता मई 1987 में नौसेना से जुड़ी थीं और हेलीकॉप्टर पायलट बनी थीं। उन्होंने 30 अलग-अलग विमानों से 3,000 घंटे तक उड़ान भरी है। नासा ने सुनीता को 1998 में अंतरिक्ष अभियान के लिए चुना था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।