सीलिंगः माकन ने समाधान रखने के लिए मांगा समय
|दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीलिंग को रोकने के लिए समाधान रखने के लिए समय मांगा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पूर्व शहरी विकास मंत्री होने का हवाला देते हुए दोनों को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने 2021 का मास्टर प्लान और द नैशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली लॉज (स्पेशल प्रोविजन) सेकंड ऐक्ट 2011 बनाया था, ताकि दिल्ली में चल रही दुकानों और उद्योगों को बचाया जा सके। उनका कहना है कि पूर्व शहरी विकास मंत्री के नाते से वह दावे से कह सकते हैं कि दिल्ली को सीलिंग से बचाने के लिए मास्टर प्लान 2021 में काफी संशोधन किए गए थे और 2011 के कानून के हिसाब से राजधानी में सीलिंग नहीं हो सकती।
माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार सीलिंग को लेकर ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने ने कहा कि सीलिंग के कारण न सिर्फ छोटे दुकानदार और व्यापारी बर्बाद हो रहे है बल्कि इनमें काम करने वाले गरीब मजूदर भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News