सीरिया में प्लेन टकराने का खतरा बढ़ा तो बातचीत को राजी हुए यूएस-रूस

  मॉस्को. सीरिया में आईएस और अमेरिका के समर्थन वाले विद्रोहियों पर रूस के हमले तेज हो गए हैं। ऐसे में अलग-अलग एयरस्पेस में यूएस और रूस के फाइटर प्लेन के टकराने का खतरा बढ़ गया है। यही वजह है कि एक हफ्ते से सीरिया के मुद्दे पर आमने-सामने हो चुके अमेरिका और रूस अब बातचीत को राजी हो गए हैं।   पहले अमेरिका ने की थी पेशकश, बातचीत को क्यों राजी हुआ रूस? अमेरिकी डिफेंस हेडक्वार्टर्स पेंटागन के मुताबिक, दोनों के बीच इसी वीकेंड में मीटिंग हो सकती है। अमेरिका और रूस सीरिया में अलग-अलग हवाई ऑपरेशन चला रहे हैं। ऐसे में फाइटर प्लेन्स के एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है। पेंटागन के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में सीरिया में अमेरिका और रूस के फाइटर प्लेन बेहद करीब आ गए थे। उनके बीच टक्कर हो सकती थी। इसी के बाद एयरस्पेस के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने बातचीत की पेशकश रखी। रूस अब बातचीत को तैयार हो गया है।   रूसी हमले में 300 आतंकियों की मौत इससे पहले रशियन एयरफोर्स ने 24 घंटे के अंदर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 60 ठिकानों पर हवाई हमले किए। बमबारी में 300…

bhaskar