सीबीआई का एसपी बनकर अधिकारियों को धमकाता था बिजलीकर्मी
|इलाहाबाद पुलिस ने सीबीआई का एसपी बनकर अधिकारियों को फोन पर धमकाने वाले एक बिजलीकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। हालांकि बाद में उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इलाहाबाद के ही डीएम कार्यालय से इस फर्जी एसपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि, इलाहाबाद के मेंहदौरी का रहने वाला सुभाषचंद श्रीवास्तव बिजली विभाग में ऑफिस असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है। वह काफी समय से अधिकारियों को फोन कर खुद को सीबीआई का एसपी बताते हुए धमका रहा था और काम करने के लिए बोलता था। कुछ दिन पहले उसने इलाहाबाद के डीएम को भी फोन कर धमकाया।
इसके बाद डीएम के अर्दली ने कर्नलगंज पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मोबाइल नंबर के जरिए जब उसके पास पहुंची तो पता चला कि, उसकी दोनों किडनी खराब हैं और इलाज चल रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने पेट में तकलीफ की शिकायत की। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने अस्पताल में ही उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार