‘सीधे शब्दों में कहूं तो भारत के पैसे से चल रहा पाकिस्तान क्रिकेट’, शोएब अख्तर के बयान से मचा हड़कंप
|पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बयान ने खलबली मचा दी है। शोएब अख्तर ने बड़े ही बेबाक अंदाज में कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्तान का क्रिकेट चल रहा है। इसके अलावा अख्तर ने आगामी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर भी अपनी राय रखी है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कोहली के करियर पर भी बड़ा बयान दिया।