सीएनजी घोटाला : सप्लीमेंट्री चार्जशीट की तैयारी
|दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग का बहुचर्चित सीएनजी फिटनेस स्कैम एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने जांच फिर तेज कर दी है। सूत्र कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार का नाम भी चार्जशीट में शामिल करने की तैयारी है। इसके अलावा कुछ रिटायर्ड व सर्विंग आईएएस अधिकारी भी आरोपियों की फेहरिस्त में शामिल किए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
इस संबंध में मामले के नए जांच अधिकारी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर आला अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही चार्जशीट तैयार करने का काम किया गया है। मामले के नए जांच अधिकारी एसीपी महेंद्र सिंह हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बार ट्रांसपोर्ट विभाग के कुछ एमएलओ, इंस्पेक्टर, डिप्टी कमिश्नर के अलावा इस मामले के कथित विसिलब्लोअर अनिल चिकारा को भी आरोपी की सूची में शामिल करने की तैयारी है। जिन रिटायर्ड अधिकारियों को इस मामले में आरोपी बनाने का विचार किया जा रहा है, उनमें दिल्ली सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पीके त्रिपाठी, डीएम सपोलिया के अलावा कुछ अन्य रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं। एक आईएएस अधिकारी को आरोपी बनाने के लिए गृह मंत्रालय से प्रोसिक्यूशन सेंक्शन मांगी गई है परंतु मंत्रालय से अभी जवाब नहीं आया है।
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पहली चार्जशीट में पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आरके वर्मा के अलावा कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस बार लगभग 12 और लोगों को आरोपी बनाने की तैयारी है। इन सभी अधिकारियों से एसीबी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल के पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार की भूमिका इस बात को लेकर संदिग्ध है कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उन्होंने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के अपने कार्यकाल में फिटनेस टेस्ट को बंद नहीं कराया, जिसकी वजह से सरकार को लगभग 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
ज्ञात रहे कि सीएनजी फिटनेस घोटाले की एफआईआर 2012 में दर्ज की गई थी। इस मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा हारुन यूसुफ आदि मंत्रियों की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। एसीबी के स्पेशल कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा ने इस मामले में फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।