सियासत में रहना महिला के लिए मुश्किल, अम्मा के वक्त भी यही हालात थे: शशिकला

चेन्नई.  गवर्नर की ओर से बहुमत साबित करने का वक्त मिलने में देरी होने पर शशिकला नटराजन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने रविवार को कहा, "सियासत में किसी महिला का रहना बहुत मुश्किल है। अम्मा (जयललिता) के वक्त भी यही हालात थे।" शशिकला ने दावा किया कि एआईएडीएमके की सरकार अगले साढ़े 4 साल तक चलेगी। वे आज फिर गोल्डन-बे रिजॉर्ट पहुंची और विधायकों के साथ मीटिंग की। इससे पहले उन्होंने शनिवार को भी रिजॉर्ट में मीटिंग की थी। केयरटेकर सीएम पन्नीरसेल्वम के खेमे ने इन विधायकों को रिजॉर्ट में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है। इनके खेमे में 5 और सांसद आ गए हैं। इस तरह पन्नीरसेल्वम के साथ अब तक 10 सांसद और 2 विधायक आ चुके हैं। राजभवन के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात….      – मीडिया के सवाल पर शशिकला ने कहा, "डेमोक्रेसी में मुझे भरोसा है, सभी विधायक मेरे साथ हैं, आप बेहतर जानते हैं कि क्यों सारे सांसद दूसरे खेमे में जा रहे हैं।"   – शशिकला ने सपोर्टर्स के साथ प्रदर्शन करने की धमकी दी है। उनके सपोर्टर्स ने रविवार को पोएस गार्डन पर पन्नीरसेल्वम के खिलाफ…

bhaskar