सिंगापुर की ये लेडी है इंस्टाग्राम की महारानी, इनकी उम्र से खा जाएंगे धोखा

  इंटरनेशनल डेस्क। ये फोटोज हैं इंस्टाग्राम के रिच किड्स ऑफ सिंगापुर की जैमी चाउ की। 22 साल जैसी यंग दिखने वाली जैमी की उम्र 42 है। वो दो बच्चों की मां भी है, लेकिन अपने यंग और फैशनेबल लुक के चलते क्वीन ऑफ इंस्टाग्राम कही जाती है। वो हर महीने लाखों रूपए सिर्फ अपने यंग लुक के लिए खर्च करती हैं। साढ़े 6 लाख रुपए में फेशियल और फिटनेस…     – सिंगापुर के पब्लिकेशन लॉलीपॉप के मुताबिक, हर महीने जैमी साढ़े छह लाख रुपए सिर्फ अपनी ब्यूटी और फिटनेस पर खर्च करती हैं। – जैमी हर दो हफ्ते में फेशियल कराती हैं, जिसमें कोरियन तकनीक का इस्तेमाल होता है। – वो बॉडी शेप ट्रीटमेंट के लिए हफ्ते में दो बार कैम्ब्रिज थेराप्यूटिक्स जाती हैं। यहां फैट घटाने के साथ बालों के लिए भी थैरेपी लेती हैं। – खुद को फिट रखने और यंग दिखने के लिए वो रोजाना योगा प्रैक्टिस करती हैं। – रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैमी के पास सिर्फ एर्मेज बर्किन कंपनी के करीब 200 से ज्यादा बैग्स हैं। – बर्किन बैग्स 12,000 डॉलर से लेकर 223,000 डॉलर तक की रेंज के हैं। – जैमी ने 2015 में अपने ब्यूटी प्रोडक्स भी मार्केट में उतारे…

bhaskar