साल में चार फिल्में करने पर अक्षय की हुई आलोचना:एक्टर बोले- अमिताभ बच्चन से हमेशा काम करते रहना सीखा है

अक्षय कुमार ऐसे एक्टर हैं जिनकी साल में चार फिल्में रिलीज हो जाती है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया है और उनके उनके करियर पर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने साल में चार फिल्मों में काम करने पर बात की। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने सलाह दी थी कि काम हमेशा करते रहना चाहिए। कुछ लोग अक्षय कुमार की इस क्वालिटी की तारीफ करते हैं कि वो साल में चार फिल्में करते हैं। तो कई लोग यह सलाह देते हैं कि उन्हें फिल्म चुनने में थोड़ा सेलेक्टिव होना चाहिए। बैक टू बैक फ्लॉप हुई फिल्मों पर अक्षय कुमार के आलोचकों ने उन्हें सलाह दी थी कि फिल्म चुनने को लेकर उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए। गलाटा को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा- कई लोगों को प्रॉब्लम है कि मैं साल में 4 फिल्में क्यों कर रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को इस बात से तकलीफ क्यों होती है। अगर दो साल में एक फिल्म करूं तो इसकी क्या गारंटी है कि वो सफल होगी। एक साल में हिंदी में लगभग 200 फिल्में बनती हैं। साउथ में भी काफी फिल्में बनती हैं। इन तमाम फिल्मों में लगभग 8-12 ही एक्टर होते हैं फिर भी यह सवाल किया जाता है कि नंबर वन एक्टर कौन है और कौन नहीं है। हर किसी के पास काम है। अक्षय कुमार ने कहा- बच्चन साहब ने सलाह दी थी कि जब तक संभव हो, काम करना बंद न करें। मैंने उनसे ही सीखा है कि हमेशा काम करते रहना चाहिए। मैंने यही सीखा है कि कैल्कुलेशन और मैनिपुलेशन गलत है। ईमानदारी से काम करते हुए अपने लक पर यकीन करें। बिग बी के साथ अक्षय कुमार ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘खाकी’, ‘आंखें’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और ‘एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार फिल्म ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी अक्षय को सफलता नहीं दिला पाएगी। शुक्रवार को इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज दो करोड़ 40 लाख रुपए ही रहा है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर