सारा देश करता है प्यार, मुझे लोगों की परवाह नहीं: सानिया
| मैदान पर अपने बेमिसाल प्रदर्शन के साथ साथ विवादों के कारण भी चर्चा में रहने वाली टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन बातों की परवाह नहीं करतीं कि चंद लोग उनके बारे में क्या कहते हैं क्योंकि ऐसे लोगों की तुलना में देश में उनके चाहने वालों की संख्या कई ज्यादा है। इसे संयोग कहा जा सकता है कि लेकिन यूएस ओपन में उनके दोनों खिताब से पहले बेवजह के विवाद पैदा हो गये थे। उन्होंने दो दिन पहले यूएस ओपन के महिला युगल का खिताब जीता। इससे ठीक पहले एक खिलाड़ी ने उनको प्रतिष्ठित खेल रत्न दिए जाने पर सवाल उठाए थे और उनके खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी थी। पिछले साल भी बू्रनो सोरेस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतने से पहले एक राजनीतिज्ञ ने उन्हें नवगठित राज्य तेलंगाना का ब्रैंड ऐंबैसडर बनाए जाने का विरोध किया था। जानें: US ओपन विजेता सानिया मिर्जा से जुड़ीं 10 बातें सानिया ने न्यू यॉर्क से अपने आगमन के बाद कहा, ‘सही में मैं इसकी परवाह नहीं करती। मैं अक्सर अखबार नहीं पढ़ती हूं। मैं केवल टेनिस खेलती हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करती हूं और इससे मुझे खुशी मिलती है। यही वजह है कि मैं जानती हूं कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे किया जाता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं जो करती हूं वह अच्छा करती हूं और इसलिए मैं जीत हासिल करती हूं। इसके अलावा मैं इस बात पर ध्यान नहीं देती कि चंद लोग क्या कहते हैं, मैं जानती हूं कि देश के बाकी लोग मुझे चाहते हैं. ” इससे पहले भी उनका नाम कई बार विवादों में घसीटा गया और इनमें से कई बेमतलब के विवाद थे। देखें: सानिया के खेल रत्न पर कर्नाटक हाईकोर्ट की रोक सानिया ने जबसे मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई है तब से उन्हें सफलताएं मिली हैं और वे इसका पूरा आनंद ले रही हैं। उन्होंने कहा कि स्विस खिलाड़ी के साथ अगले सत्र में भी उनकी जोड़ी बनी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हां, हम अगले साल भी साथ में खेलेंगे।’ ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिश्रित युगल में जोडी बनाने को लेकर हालांकि वह पक्के तौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने सोरेस के साथ 2014 यूएस ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने कहा, ‘अभी मैं ब्रूनो को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकती। हमें कुछ चीजों पर गौर करना होगा।’ देखें: इन्होंने रुकवाया है सानिया का खेल रत्न अवॉर्ड यूएस ओपन में उन्होंने खिताबी जीत तक एक भी सेट नहीं गंवाया। अपने इस दबदबे वाले प्रदर्शन के बारे में सानिया ने कहा, ‘हम अच्छा खेल रही हैं। हार्डकोर्ट पर खेलना हम दोनों को पसंद है। यह मेरा पसंदीदा कोर्ट है। प्रत्येक अगले मैच में हमारा प्रदर्शन बेहतर होता गया और इस तरह से हमने खिताब जीता।’ सानिया और मार्टिना ने इस सत्र में चार खिताब जीते और उन्हें बहुत कम सेट गंवाए। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी से पूछा गया कि उनकी भागीदारी में क्या सुधार की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रुप से नेट पर अपने खेल में सुधार कर सकती हूं और मार्टिना कोर्ट के पिछले हिस्से के खेल में सुधार कर सकती है. हम पहले ही नंबर एक टीम हैं और व्यक्तिगत रैंकिंग में मैं नंबर एक हूं लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।