सामने आया फिल्म \’ट्रिपल एक्स…\’ का ट्रेलर, मार-धाड़ करती नजर आईं दीपिका

मुंबई। दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड एक्टर विन डीजल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'XXX : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' का ट्रेलर सामने आया है। ट्रेलर में दीपिका एक्शन के साथ ही मारधाड़ करती नजर आ रही हैं। फिल्म के एक सीन में तो दीपिका विन डीजल के पेट में पिस्टल अड़ाती नजर आती हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दीपिका सिर्फ 10 सेकंड के लिए नजर आई थीं। शिकारी और प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी दीपिका…   खबरों के मुताबिक दीपिका इस फिल्म में एक शिकारी और प्रेमिका का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में मशहूर अदाकारा नीना डोबरेव और रुबी रोज भी काम करेंगी। नीना डोबरेव एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रूबी रोज एक शूटर के किरदार में दिखेंगी। डीजल एनएसए एजेंट का किरदार निभा रहे सैम्यूल एल जैक्सन के साथ नजर आएंगे। अमेरिकी निर्देशक डीजे करुसो की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ फिल्म की स्‍क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। (यहां देखें वीडियो)   आगे की स्लाइड्स में देखें, फिल्म 'XXX : द रिटर्न…

bhaskar