सानिया-स्ट्राइकोवा की जोड़ी वुहान ओपन के तीसरे दौर में

वुहान

भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को हराकर मंगलवार को यहां वुहान ओपन टेनिस टूर्नमेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने कनाडा और स्पेन की जोड़ी को एक घंटे और 15 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में 3-6, 6-3, 10-5 से हराया।

सानिया और स्ट्राइकोवा अगले दौर में टीमिया बाबोस और यारोस्लाव श्वेदोवा तथा टीमिया बाकसिंजस्की और स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News