साध्वी बन ऐसी दिखने लगीं मनीषा, इन सेलेब्स ने भी लिया Spirituality का सहारा
|मुंबई। कभी क्रिकेटर्स के लिए टॉपलेस हुईं मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात अब Nun बन गई हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट रहीं सोफिया के अंदर यह चेंज सिर्फ एक हफ्ते में आया है। सोफिया ने इंस्टाग्राम पर 8 हफ्ते पहले होली खेलते हुए बिकिनी में फोटो पोस्ट की थी। सोफिया की तरह ही और भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने पीस और स्प्रिचुअलिटी की तलाश में अध्यात्म का सहारा लिया या फिर पूरी तरह उस ओर ही मुड़ गए। मनीषा कोइराला कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस फिल्मों में लौटीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का हाल ही में सिंहस्थ (उज्जैन) में नया रूप देखने को मिला। माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला और देशी-विदेशी साध्वियों के बीच बैठीं मनीषा साध्वी नजर आ रही थीं। मनीषा शिमला में अपनी अपकमिंग मूवी 'डियर माया' की शूटिंग कर रहीं थीं। इस बीच सिंहस्थ शुरू हो गया और वो उज्जैन पहुंच गईं। आगे की स्लाइड्स में देखें वो सेलेब्रिटी, जिन्होंने लिया Sprituality का सहारा…