‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी बनीं मां:एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म, बोलीं- हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को बेबी बॉय का स्वागत किया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। इसके बाद से ही उनके दोस्त और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है।’ देवोलीना के मां बनते ही सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स उन्हें और उनके पति को बधाई दे रहे हैं। पारस छाबड़ा ने लिखा, ‘बधाई हो।’, दीपिका सिंह ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई देवो।’, इसके अलावा जय भानुशाली, आरती सिंह और कई अन्य स्टार्स ने भी उन्हें बधाई दी है। साल 2022 में जिम ट्रेनर से रचाई थी शादी देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी। उन्होंने पति शहनवाज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हां अब मैं प्राउडली कह सकी हूं कि मेरी शादी हो गई है। अगर मैं चिराग लेकर भी डूंडती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। आप मेरे दुआओं का जवाब हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा।’ दो साल तक डेट करने के बाद देवोलीना-शहनवाज ने की शादी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी। दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं देवोलीना भट्टाचार्जी देवोलीना भट्टाचार्जी को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। यही वजह है कि वह गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं। सोर्स- GOOGLE TRENDS

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर