सात अहम मुद्दों पर रहेगी नजर: हैदराबाद हाउस में अकेले में बात करेंगे ओबामा-मोदी
|नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अकेले में भी बात करेंगे। दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच भी यहां बातचीत होगी। वार्ता के दौरान मुख्य तौर पर 7 मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। मोदी के एजेंडे में रक्षा, परमाणु सहयोग, रिन्यूएबल एनर्जी, खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान जलवायु परिवर्तन, कारोबार और आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं। 1. डिफेंस : 10 साल के रक्षा सौदे का मसौदा होगा तय रक्षा खरीद परिषद ने हाल ही में 120 अरब रुपए की खरीद को मंजूरी दी थी। ओबामा की कोशिश रहेगी कि इस प्रस्तावित खरीद का ज्यादातर फायदा अमेरिका को मिले। भारत-अमेरिका के बीच अगले 10 वर्ष के लिए रक्षा मसौदे पर भी दस्तखत हो सकते हैं। पिछली बार यह समझौता 2005 में हुआ था। भारत को सबसे ज्यादा हथियारों की सप्लाई करने के मामले में अमेरिकी ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। जानिए देश के रक्षा क्षेत्र की अभी क्या है स्थिति भारत का रक्षा आयात 1 लाख करोड़ रुपए, पिछले 5 साल में भारत…