साउथ चाइना सी के विवादित आइलैंड के पास पहुंचा US वॉरशिप, चीन का विरोध
|वॉशिंगटन. अमेरिका ने साउथ चाइना सी में चीन को सीधी चुनौती दी है। एक अमेरिकी वॉरशिप (जंगी जहाज) इस सी में चीन के एक विवादित आर्टिफिशियल आइलैंड में 12 नॉटिकल मील (20 km) अंदर तक पहुंच गया। यूएस ऑफिशियल्स ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेसिडेंट बनने के बाद इंटरनेशनल ट्रेड के लिए स्ट्रैटजिक तौर पर काफी अहमियत रखने वाले साउथ चाइना सी में पहली बार वॉशिंगटन ने ऐसा कदम उठाया है। दूसरी ओर, चीन ने इस पर विरोध दर्ज कराया है। बीजिंग ने कहा, "यूएस वॉरशिप बिना इजाजत लिए सी में घुसा, ये हरकत हमारे सुरक्षा हितों और संप्रभुता (Sovereignty) के खिलाफ है। अमेरिका अपनी गलती सुधारे और भड़काऊ कार्रवाई न करे।" नेविगेशन की आजादी पर जोर देता है अमेरिका… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूएस ऑफिशियल्स ने बताया कि वॉरशिप USS डेवी साउथ चाइना सी के स्प्रैटली आइलैंड्स में मिसचीफ रीफ के काफी करीब तक पहुंच गया। हालांकि बाद में पेंटागन के स्पोक्सपर्सन जेफ डेविस ने वाल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत में कहा, "हम साउथ चाइना सी समेत पूरे एशिया पैसिफिक रीजन में इंटरनेशनल लॉ के तहत…