साउथ एक्टर विजय और उनके बाउंसरों पर केस दर्ज:कार्यकर्ता का आरोप- मुझे धक्का दिया गया, जिससे मैं गिरा और मेरे सीने में चोट लगी

तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेता और एक्टर थलापति ​​​​​​विजय और उनके बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में आरोप है कि 21 अगस्त को मदुरै में हुई विजय की पार्टी की कॉन्फ्रेंस में एक कार्यकर्ता घायल हो गया था। पुलिस ने विजय और उनके सिक्योरिटी स्टाफ के खिलाफ BNS की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत शरत कुमार ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह उस रैम्प पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर विजय चल रहे थे। तभी बाउंसरों ने उन्हें धक्का दे दिया। शरत ने बताया कि उन्होंने पाइप पकड़कर खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार नीचे गिर गए और उनके सीने में चोट लग गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें शरत को रैम्प से फिसलते हुए देखा जा सकता है। वह पहले रेलिंग पकड़ते हैं लेकिन कुछ देर बाद हाथ छूट जाता है और नीचे गिर जाते हैं। सिर्फ विजय को करीब से देखना चाहता था: शिकायतकर्ता शिकायतकर्ता शरत कुमार ने कहा, “मैं उन्हें देखना चाहता था, इसलिए रैम्प पर चढ़ा। बाउंसरों ने धक्का दिया और मुझे चोट लगी। इसी कारण मैंने शिकायत दर्ज कराई है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।” मदुरै के पारापथी में हुई इस कॉन्फ्रेंस में लाखों समर्थक जुटे थे। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झंडा फहराने और पार्टी नेताओं के संकल्प के साथ हुई। विजय करीब 300 मीटर लंबे रैम्प से भव्य अंदाज में मंच तक पहुंचे। इसी दौरान शरत ने उन्हें करीब से देखने की कोशिश की थी। बता दें कि अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। विजय राजनीति में सक्रिय हैं। वह ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (TVK) के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस पार्टी की स्थापना विजय ने 2 फरवरी 2024 को की थी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *