साइबर हैकिंग पर रूस के सपोर्ट में ट्रम्प बोले- खुफिया अफसरों से करूंगा बात, कम्प्यूटर सेफ नहीं, कुरियर करें अमेरिकी
|पाम बीच (अमेरिका). प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प रूस पर साइबर हैकिंग के आरोपों को लेकर उसके सपोर्ट में आ गए हैं। उन्होंने कहा, "रूस को दोषी ठहराना गलत है। मेरे पास कुछ जानकारियां हैं, जो बाकी लोगों को मालूम नहीं है। मैं अगले हफ्ते इंटेलिजेंस एजेंसीज के ऑफिशियल्स से उनके आरोपों के बारे में बात करूंगा।" ट्रम्प ने यह भी कहा, "प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को सुरक्षित रखने के मामले में कम्प्यूटर सेफ नहीं है। अगर आपके पास कुछ अहम सूचनाएं हैं तो उन्हें लिखें और भेजने के लिए पुराने तरीके कुरियर का इस्तेमाल करें।" बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मामले में 35 रूसी डिप्लोमैट्स को देश से निकालने का ऑर्डर जारी किया है। ट्रम्प ने और क्या कहा… – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को पाम बीच में नए साल की पार्टी में ट्रम्प ने ऑनलाइन कम्युनिकेशंस की सिक्युरिटी को लेकर शक जताया। – रिपोर्ट्स से बातचीत में ट्रम्प ने कहा, "मेरा एडमिनिस्ट्रेशन इंटरनेशनल रिलेशंस की डे-टू-डे प्लानिंग के लिए सभी तरीके इस्तेमाल करेगा।" – बता दें कि…