सलमान से ऐश्वर्या तक, जब मौत के मुंह में जाते-जाते बचे बॉलीवुड स्टार्स

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स हमें एंटरटेन करने के लिए भरपूर मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हो चुका है, जब शूटिंग के दौरान ये सेलेब्स मौत के मुंह में जाते-जाते बचे। इस पैकेज में हम स्टार्स के ऐसे ही कुछ किस्से बता रहे हैं।     सलमान खान   सलमान खान ने अपनी लाइफ का यह एक्सपीरियंस खुद शेयर किया था। उनके मुताबिक, जब वे फिल्म 'तेरे नाम'(2003) की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें एक सीन के लिए ट्रेन के सामने चलना था। अचानक उन्हें लगा कि ट्रेन उनके बिल्कुल करीब आ गई है। तब उनकी जान बचाने के लिए एक को-एक्टर ने उन्हें धक्का देकर पटरी से हटाया था।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ऐसे ही और किस्से…

bhaskar