सलमान ने कैट के साथ कीं फोटो शेयर पर कैट ने क्यों नहीं?
|मुंबई। कल सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी और कैटरीना की साथ में एक रोमांटिक फोटा शेयर करते की थी, जिसे देखकर उनके फैन्स बहुत खुशी हो गए थे। लेकिन कैटरीना कैफ ने इसके ठीक उलट अपने फैन्स को काफी डिसपॉइंट कर दिया। उन्होंने आज सलमान खान के बजाय फिल्म अली अब्बास के डायरेक्टर के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है।