सलमान खान ने आखिर क्यों खरीदे इस तमिल फिल्म के राइट्स?
|बॉलीवुड सलमान ख़ान का दक्षिण भारत की तमिल- तेलुगु फिल्मों का प्रेम बरक़रार है। सलमान खान ने रीमेक के लिए एक और तमिल फ़िल्म के राइट्स खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान खुद इस फिल्म में काम कर सकते हैं।