सलमान, कैटरीना समेत कई सितारों के नाम गोल्डन केला अवार्ड के लिए
|सातवें गोल्डन केला अवार्ड के लिए बॉलीवुड से कई नामी अभिनेता, अभिनेत्रियों और फिल्मकरों का नामांकन हुआ है। गोल्डन केला अवार्ड में ऐसे सितारों और फिल्मकारों को पुरुस्कार दिया जाता है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बुरे से बुरा काम किया है। इस अवार्ड को मजाक उड़ाना भी कह सकते हैं।