सलमान की ऑनस्क्रीन मां ही नहीं, इन 6 TV स्टार्स की मौत भी हार्ट अटैक से हुई

मुंबई.  'मैंने प्यार किया' (1989), 'साजन' (1991) और 'हम साथ-साथ हैं' (1999) जैसी फिल्मों में सलमान खान की मां का रोल कर चुकीं रीमा लागू(59) की डेथ हो गई है। आखिरी वक्त में वे स्टार प्लस के सीरियल 'नामकरण' में दमयंती मेहता का रोल कर रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। वैसे, टीवी के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें हार्ट अटैक की वजह से जान गंवानी पड़ी। इस पैकेज में डालते हैं ऐसे ही स्टार्स पर एक नजर: रज्जाक खान डेथ :1 जून 2016 पॉपुलर शो : 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जिस वक्त रज्जाक को हार्ट अटैक आया, उस वक्त वे 65 साल के थे। उन्हें बांद्रा के होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।   आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसे ही 5 और टीवी स्टार्स के बारे में…

bhaskar