सलमान की अपकमिंग \’ट्यूबलाइट\’ के टीजर में होगा इंटरेस्टिंग ट्विस्ट, जानें डिटेल्स
|मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'ट्यूबलाइट' इस साल ईद पर रिलीज होने की तैयारी में है। इस मंथ के आखिर तक इसका टीजर लॉन्च होने वाला है। इस टीजर के बारे में एक इंटरेस्टिंग बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो शायद ही किसी को पता हो। सोर्स के मुताबिक, मेकर्स इसमें कुछ डिफरेंट करना चाहते थे और सलमान को बच्चे बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने टीजर भी कुछ ऐसा ही प्लान किया। टीम को टीजर के लिए ऐसा सॉन्ग रिकॉर्ड करना था, जिसमें कुछ बच्चे हो, लेकिन उन्हें ट्रेंड सिंगर भी नहीं चाहिए थे। सलमान और फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने आपस में डिस्कस किया। सलमान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के ही 6 से 11 साल के बच्चों से इस बारे में बात की। इन बच्चों ने स्टूडियो में टीजर लोगो के साथ ही टीजर प्रोमो के लिए सॉन्ग रिकॉर्ड किया, जो कोरस में यूज किया जाएगा।