सलमान का मजाक उड़ाने पर फूटा फैन्स का गुस्सा, निशाने पर आ गईं ट्विंकल

मुंबई। अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पिछले कुछ समय से अपने कॉलम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में अपने लेटेस्ट कॉलम में ट्विंकल ने सलमान पर ही तंज कस दिया। दरअसल ट्विंकल ने सलमान को इंडिया का सबसे उम्रदराज बैचलर बताया है। हालांकि, इसके बाद से वो खुद सलमान के फैन्स के निशाने पर आइ गईं। सलमान के फैन्स ट्विंकल से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली। सलमान के कई फैन्स ने तो अक्षय की फिल्म का बायकॉट करने तक की बात कह दी। पढ़ें, सलमान के बारे में ट्विंकल ने ऐसा क्या लिखा…   'मिसेज फनीबोन्स' और 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की लेखिका ट्विंकल ने अपने हालिया कॉलम में सलमान खान के लिए मैट्रिमोनियल ऐड देते हुए लिखा- 'देश के सबसे उम्रदराज एलिजिबल बैचलर, डैशिंग, नॉन वेजिटेरियन, सक्सेसफुल और मस्कुलर खानदानी लड़के (जो डांस और ड्रामा में माहिर है) के लिए ब्यूटीफुल, लंबी, स्लिम और कम बोलने वाली लड़की चाहिए। वजह ये है कि लड़का ज्यादा बक-बक नहीं सुन सकता। जाति का कोई बंधन नहीं है। कॉन्टैक्ट करें [email protected]। इस ऐड…

bhaskar