सरकार वित्त वर्ष को बदलने वाली रिपोर्ट पर कर रही विचार: अरुण जेटली
|नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि सरकार फाइनैंशल इयर बदलने वाली एक रिपोर्ट स्टडी कर रही है। जेटली ने कहा, ‘दुनियाभर में हर जगह, वित्त वर्ष उस देश की स्थानीय जरूरतों पर आधारित होता है। हम अभी भी पुराने ब्रिटिश सिस्टम को फॉलो करते हैं जिसमें फाइनैंशल इयर अप्रैल से मार्च तक चलता है।’
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि सरकार फाइनैंशल इयर बदलने वाली एक रिपोर्ट स्टडी कर रही है। जेटली ने कहा, ‘दुनियाभर में हर जगह, वित्त वर्ष उस देश की स्थानीय जरूरतों पर आधारित होता है। हम अभी भी पुराने ब्रिटिश सिस्टम को फॉलो करते हैं जिसमें फाइनैंशल इयर अप्रैल से मार्च तक चलता है।’
जेटली ने कहा कि सरकार ने एक कमिटी बनाई हुई है और अभी उसकी सिफारिशों को स्टडी किया जा रहा है। हालांकि, जेटली ने रिपोर्ट के डिटेल्स देने से इनकार कर दिया।
इसके साथ जेटली ने फाइनैंशल बिल 2017 को इस बार 31 मार्च से पहले पास करने को लेकर कहा कि इससे सरकार को फंड्स आवंटित करने में आसानी होगी। केंद्र सरकार फाइनैंशल बिल के अनुसार सभी मंत्रालयों और राज्यों को फंड्स रिलीज करती है। वित्त वर्ष को बदले जाने पर जवाब देते हुए जेटली ने कहा, ‘हम अभी रिपोर्ट स्टडी कर रहे हैं। हम स्टडी करने के बाद ही बता पाएंगे कि रिफॉर्म की जरूरत है या नहीं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business