सरकार को घेरने एफबी पर लाइव आए माकन
|प्रस, नई दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता के सवालों का जवाब दिया। 34 मिनट में 6000 से ज्यादा लोगों ने उन्हें लाइक किया। माकन से 13 सवाल पूछे गए। माकन न केवल सवालों का जवाब दे रहे थे, बल्कि साक्ष्य और डेटा भी लोगों के सामने रख रहे थे। एक सवाल में माकन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या कमी आई है। इस पर उन्होंने पूरे साक्ष्य के साथ जवाब दिया। इस व्यक्ति ने पूछा कि विज्ञापन में तो देखा है कि रेकॉर्ड स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस पर माकन ने 12वीं के रिजल्ट का डेटा फेसबुक पर शेयर किया। बताया कि कितने बच्चे पास हुए हैं। माकन ने कहा कि पिछले साल की तुलना में 2017 में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई है। माकन से शिक्षा के बजट पर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि सरकार पैसा खर्च ही नहीं कर पाती है। साल 2015-16 में सरकार ने 1000 करोड़ रुपये कम खर्च किए, जबकि बीते साल 981 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News