समिति ने श्रम मंत्रालय से कहा, पीएफ ट्रस्ट का विशेष आडिट किया जाए
|संसद की एक समिति ने श्रम मंत्रालय से निजी ईपीएफ न्यासों की विशेष ऑडिटिंग करने को कहा है। ऐसा पाया गया है कि ये ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की राशि अपनी कंपनियों में म्युचुअल फंड के जरिए निवेश कर रहे हैं। ईपीएफओ द्वारा नियमित निजी ट्रस्ट पीएफ खातों और सेवानिवृत्ति बचत का रखरखाव करते हैं और उन्हें सरकार द्वारा मंजूरी निवेश प्रतिरूप के तहत इस कोष को निवेश करना होता है। ये ट्रस्ट छूट प्राप्त प्रतिष्ठान कहे जाते हैं, क्योंकि वे अपने कर्मचारियों के योगदान को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास जमा नहीं करते।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal