‘समाज के बिगड़ते चरित्र के कारण लोग सत्य के साथ खड़े नहीं होते’, सुप्रीम कोर्ट की किस मामले पर की ये टिप्पणी?
|सुप्रीम कोर्ट ने भिवंडी पार्षद हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि वह गवाही के लिए इतने सारे गवाहों पर क्यों निर्भर है। अदालत ने कहा कि समाज के बदलते चरित्र के कारण लोग सच के साथ खड़े होने को तैयार नहीं हैं। जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने आरोपी प्रशांत भास्कर म्हात्रे की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गवाहों की सुरक्षा पर चिंता जताई।