समन के बाद सीएम हाउस पहुंचे चीफ सेक्रटरी
| नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के चीफ सेक्रटरी एम. एम. कुट्टी समेत कई सीनियर अफसर नहीं पहुंचे। सीनियर अफसरों के दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत नाराज हुए। उन्होंने चीफ सेक्रटरी को समन कर जवाब मांगा। इसके बाद चीफ सेक्रटरी सीएम हाउस पहुंचे और कार्यक्रम में न पहुंचने को लेकर अपनी सफाई दी।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी हिस्सा लिया था और इसका आयोजन दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग ने किया था। कुट्टी के अलावा कई सीनियर अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए थे। सीएम के एक सहयोगी ने बताया कि सीएम इस बात से नाराज हैं कि अधिकारी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को इस तरह से लेते हैं। केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।