सबसे रईस सुल्तानों में से एक, दौलत इतनी कि अंदाजा भी लगाना मुश्किल
|इंटरनेशनल डेस्क. ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती दुनिया के रईस सुल्तानों में होती है। इनके पास 1363 अरब रुपए की दौलत है। दुनिया से इनसे रईस सुल्तान भी हैं और बिजनेसमैन भी, लेकिन दौलत दिखाने का जो हुनर इनके पास है, वो शायद ही किसी के पास हो। उनके पास 7000 गाड़ियों का काफिला है और खुद को सोने के प्लेन भी है। कभी थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स… – सुल्तान हसनल के खजाने में आने वाली रकम का सबसे बड़ा जरिया ऑयल रिजर्व्स और नेचुरल गैस है। – फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में हसनल की दौलत 1363 अरब रुपए आंकी गई थी। – फोर्ब्स की मैगजीन के मुताबिक, 2009 के बाद से उनकी दौलत में कोई खास फर्क नहीं आया है। – इसके पीछे वैश्विक मंदी के बीच ब्रुनेई की रूढ़िवादी इकोनॉमिक पॉलिसी को माना गया था। – 1980 तक सुल्तान वर्ल्ड के सबसे रईस शख्स थे, लेकिन 1990 में ये टाइटल अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स के नाम हो गया। सोने से जड़ा 2387 करोड़ रु. का पैलेस – सुल्तान के आलीशान पैलेस, लग्जरी कारों के कलेक्शन और प्राइवेट जेट दुनियाभर में मशहूर हैं। – उनका इस्ताना नुरुल इमान पैलेस 20 लाख स्क्वेयर फीट में 2387…