सपने पूरे करने की प्रेरणा देता है दुनिया की सैर करने वाला ये चाय वाला
|यू-ट्यूब में अपलोड किए गए वीडियो में केरल के एक टी स्टॉल के मालिक विजयन कहते हुए दिखते हैं कि ‘मैं दुनिया को देखना चाहता हूं। यह मेरी तमन्ना है, मेरी सर्फ एक तमन्ना बस यही है।’ विजयन अपनी पत्नी मोहना के साथ दुनिया के कम से कम 17 देशों की सैर कर चुके हैं।