सन ऑफ सरदार 2 से नहीं निकाले गए संजय दत्त:रवि किशन से रिप्लेसमेंट की खबरें अफवाह, 1993 बम ब्लास्ट बताई जा रही थी वजह
|साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार जबरदस्त हिट रही थी, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे। अब जल्द ही इसकी सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू की जाने वाली है, हालांकि रिपोर्ट्स थीं कि शूटिंग शुरू होने से चंद दिनों पहले ही संजय दत्त को फिल्म से निकाल दिया गया है। इसकी वजह उनका UK वीजा रिजेक्ट होना बताई जा रही थी। हालांकि दैनिक भास्कर के सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि संजय दत्त की रवि किशन से रिप्लेसमेंट की खबरें अफवाह हैं। सन ऑफ सरदार 2 की मेकिंग से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि संजय दत्त को फिल्म से नहीं निकाला गया है। वो अब भी फिल्म का हिस्सा हैं, वो सिर्फ भारत में ही अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं। अफवाह थी, 1993 बम ब्लास्ट के चलते फिल्म से निकाए गए हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया था कि 1993 के बम ब्लास्ट में अरेस्ट होने के बाद से ही संजय दत्त कई बार UK वीजा के लिए अप्लाई कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है। सन ऑफ सरदार का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल UK का रखा गया है। जैसे ही फिल्म की टीम को पता चला कि संजय दत्त की वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हुई है, तो टीम ने संजय को रवि किशन से रिप्लेस कर दिया है। अजय देवगन ने की शूटिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट मंगलवार को अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। उन्होंने कुछ बिहाइंड द सीन वीडियोज शेयर कर लिखा- ‘सन ऑफ सरदार 2 की जर्नी को आशीर्वाद, प्रार्थना और अमेजिंग टीम के साथ शुरू किया जा रहा है।’ संजय दत्त को फिल्म से निकाले जाने की खबरों के बीच अजय देवनग ने अपनी पोस्ट में उन्हें टैग किया है। संजय के साथ-साथ अजय ने पोस्ट में रवि किशन को भी टैग किया है। जिससे साफ होता है कि संजय और रवि किशन दोनों ही एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। बताते चलें कि साल 1993 में मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। जांच के दौरान संजय दत्त का नाम भी सामने आया था, जिसके लिए उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। मामले में नाम आने के बाद से ही संजय दत्त की UK वीजा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो रही हैं। बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में चंकी पांडे, संजय मिश्रा जैसे कई बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।