सड़क हादसों में जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम, सरकार देगी मोटी रकम
|सड़क सुरक्षा पर शनिवार को नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर के साथ बातचीत में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वर्तमान में दुखद औसत आंकड़ा यह है कि हर दिन 474 लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतें कोविड किसी दंग या युद्ध में होने वाली मौतों से भी अधिक हैं।