सड़क पर सोने वालों को कहा था कुत्ता, जानिए अभिजीत की टॉप कॉन्ट्रोवर्सीज
|एंटरटेनमेंट डेस्क. 30 अक्टूबर को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का बर्थडे है। साल 1958 में उनका जन्म कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक बंगाली फैमिली में हुआ था। अभिजीत ने पहली बार देव आनंद के बेटे की डेब्यू फिल्म ‘आनंद और आनंद’ के लिए किशोर कुमार के साथ गाना गाया था। कुमार सानू और उदित नारायण के बाद अभिजीत 90 के दशक के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर साबित हुए। उन्होंने 15 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। वैसे अपने गानों से ज्यादा अभिजीत अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से खबरों का हिस्सा बने है। उन पर बदसलूकी के कई मामले भी दर्ज है। इस खास पैकेज के जरिए dainikbhaskar.com आपको बता रहा अभिजीत के कुछ चर्चित विवादों के बारे में… 1. सड़क पर सोने वालों को कहा था कुत्ता पिछले साल सलमान खान के हिट एंड रन केस के दौरान विवादित बयान देकर अभिजीत भट्टाचार्य ने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी। दरअसल सलमान का सपोर्ट करते हुए अभिजीत ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल तक बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर…