सऊदी में मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर घूमती युवती का विडियो वायरल

रियाद
सऊदी अरब के एक गांव में मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनकर घूमती एक युवती के विडियो ने सोशल मीडिया पर काफी तेज बहस छेड़ दी है। बेहद कट्टरपंथी माहौल वाले सऊदी में एक युवती का इस तरह के कपड़ों में बैखौफ होकर घूमना लोगों को हैरान कर रहा है। सऊदी में तो लोग इसपर काफी नारजगी दिखा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि यह युवती स्थानीय नहीं, बल्कि विदेशी है। कई लोगों ने इस मॉडल को सजा देने की मांग की है, तो वहीं कुछ यूजर्स इस युवती का समर्थन करते हुए सऊदी में महिलाओं के कपड़ों से जुड़े कानून को बदलने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें: ‘सऊदी अरब में आज भी महिलाओं के साथ गुलामों जैसा बर्ताव’

यह विडियो शुरुआत में स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक युवती सऊदी के ऑशेगर गांव में स्थित ऐतिहासिक किले में घूम रही है। यह गांव राजधानी रियाद से करीब 200 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में है। युवती ने मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है। सऊदी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह गांव नज्द इलाके में है। यह इलाका बेहद कट्टरपंथी माना जाता है और अपने पारपंरिक तौर-तरीकों से जाना जाता है। सऊदी प्रशासन ने इस युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना है कि युवती ने सऊदी के ड्रेस कोड और तौर-तरीकों का उल्लंघन किया है। एक विशेष समिति को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

गैलरी: सऊदी अरब में औरतों पर हैं कैसी-कैसी पाबंदियां

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में लड़कियों को मिली स्कूल में ‘खेलने’ की मंजूरी

सोशल मीडिया पर इस विडियो को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। सऊदी में महिलाएं क्या पहन सकती हैं और क्या नहीं, यह शरिया (इस्लामिक कानून) से तय होता है। यहां महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड तय है। यहां महिलाओं के लिए लंबे और ढीले-ढाले, पूरे शरीर को ढकने वाले बुर्के (अबाया) पहनना अनिवार्य है। ज्यादातर महिलाएं ऐसे अबाया पहनची हैं, जिनसे उनका चेहरा, मुंह, सिर और बाल सभी ढके रहते हैं। कुछ महिलाएं पूरे चेहरे को ढकने वाला नकाब लगाती हैं। यहां महिलाओं के लिए बेहद सख्त कानून हैं।

खबर: सऊदी अरब की महिलाओं को मिला वोट का अधिकार

सऊदी के एक लेखक इब्राहिम अल-मुनायफ ने न्यूज एजेंसी AP से बात करते हुए कहा, ‘जब भी हमारे देश के लोग किसी दूसरे देश में जाते हैं, तो हम उन्हें उस देश के कानूनों का सम्मान करने की हिदायत देते हैं। ठीक इसी तरह जो विदेशी हमारे यहां आते हैं, उन्हें भी हमारे देश के कानूनों का सम्मान करना चाहिए।’ कई यूजर्स ने तो फोटोशॉप की मदद से इस युवती की टांगों को ढकने की कोशिश की। एक यूजर ने तो विडियो को एडिट कर इस युवती के चेहरे की जगह डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवानका का चेहरा लगा दिया। हाल ही में जब ट्रंप अपनी बेटी इवानका और पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी के दौरे पर आए थे, तब दोनों ही महिलाओं ने सऊदी का पारंपरिक परिधान न पहनकर पश्चिमी कपड़े ही पहने थे। इस तरह के कपड़े पहनने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं कहा गया, जबकि आम महिलाएं द्वारा ऐसा करने पर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे दोहरा मापदंड बताते हुए सऊदी की आलोचना भी की।

सऊदी अरबः महिलाओं के समर्थन में आगे आया शख्स, हुई जेल

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें