संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की वजह से पार्थ समथान ने छोड़ा सीरियल, लेकिन काम करने के बदले नहीं लेंगे कोई फीस
|पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समथान जल्द ही बड़े परदे पर नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो पार्थ ने संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' साइन की है और इसी वजह से उन्होंने एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी के 2' को गुडबाय कह दिया। खास बात ये है कि पार्थ इस फिल्म के लिए फीस भी नहीं ले रहे हैं।
एक्टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'पार्थ पिछले कई सालों से फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहे थे हालांकि वे सफल नहीं हो पाए। इसी बीच जब उन्हें एकता कपूर की तरफ से सीरियल का ऑफर आया तो उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया।'
इस वजह से नहीं ले रहे फीस
'शो के दौरान ही उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ऑडिशन दिया था। कुछ महीने बाद उन्हें भंसाली की टीम से कन्फर्मेशन आ गया। उनके करियर के लिए ये काफी बड़ा पड़ाव है, जिसके चलते पार्थ ने फीस लेने से इंकार कर दिया।'
पार्थ ने दिया ये जवाब
सूत्र ने आगे बताते हुए कहा, 'संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। कई एक्टर्स उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं, पार्थ भी उन्ही में से एक हैं। जाहिर है जब मौका मिला तो वे इसे गंवाना नहीं चाहते हैं।'
छोटा लेकिन अहम रोल होगा
'जब भंसाली की टीम ने उनके सामने पैसे की बात रखी तो उन्होंने ये कहकर अपनी फीस लेने से इंकार कर दिया कि संजय लीला भंसाली के बैनर से जुड़ना ही उनके लिए बड़ी बात है।' सुनने में आया हैं कि फिल्म में पार्थ का किरदार छोटा लेकिन अहम होगा।
आलिया निभा रही हैं लीड रोल
ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित होगी। जिसमें मुंबई में कोठा चलाने वाली महिला गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई को 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो जाता है और वो उसके साथ भागकर मुंबई आ जाती है। लेकिन वो शख्स उसे 500 रुपए में एक कोठे पर बेच देता है। इसके बाद वो पूरा कोठा संभालने लग जाती है।