‘संग क्यों नहीं…’ पिता ने साथ में फिल्म में किया काम, Amitabh Bachchan को अपना दादाजी मान बैठा ये स्टार किड
|बिग बी ने साल 2018 में अपनी पोती आराध्या के जन्मदिन पर पार्टी रखी थी। उस पार्टी का हिस्सा किंग खान के छोटे लाडले भी बने थे। उस समय सदी के महानायक ने अपने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की थी और उनके बारे में एक बेहद दिल छू लेने वाला किस्सा बताया था। अमिताभ को अबराम अपने दादाजी मानते थे।