संगीत सेरेमनी में ससुर संग जमकर नाचीं कटरीना कैफ, हल्दी के बाद विक्की कौशल ने शेयर की मेंहदी की Pics
|विक्की कौशल का पूरा टब्बर इस सेनेमनी में नाचता नजर आया। एक तस्वीर जिसने सबका ध्यान खींचा वो है कटरीना और विक्की कौशल के पापा श्याम कौशल का डांस। दोनो काफी मगन होकर नाचते नजर आ रहे हैं।