श्वेत पत्र के सहारे भाजपा ने फिर पलटे कांग्रेसी घोटालों के काले पन्ने, रविशंकर प्रसाद और निशिकांत ने गिनाए घोटाले
|भाजपा सांसद श्वेत पत्र के सहारे लोकसभा में उन घोटालों के पन्ने फिर से पलटते गए जिनके आरोपों में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार घिरी है। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के सवाल पर कहा कि हम यह जनता को बताना चाहते हैं कि विरासत में हमें क्या मिला और हमने दस वर्ष में क्या करके दिखाया। हम तूफानों से कश्ती निकाल कर लाए हैं।