शूटिंग वर्ल्ड कप: शहजार रिजवी ने सिल्वर जीतकर खोला भारत का खाता
|नई दिल्ली
साउथ कोरिया के चांगवोन में चल रही वर्ल्ड कप शूटिंग में पहले दो दिन खाली हाथ रहने के बाद आखिरकार मंगलवार को भारत का मेडल का सूखा खत्म हुआ। विश्व रेकॉर्डधारी भारतीय शहजार रिजवी ने सिल्वर हासिल कर भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए पहला मेडल जीता। शहजार गोल्ड से बेहद ही कम अंतर से चूके। वहीं, जीतू राय और ओमप्रकाश मिथरवाल फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ भी नहीं कर पाए।
साउथ कोरिया के चांगवोन में चल रही वर्ल्ड कप शूटिंग में पहले दो दिन खाली हाथ रहने के बाद आखिरकार मंगलवार को भारत का मेडल का सूखा खत्म हुआ। विश्व रेकॉर्डधारी भारतीय शहजार रिजवी ने सिल्वर हासिल कर भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश के लिए पहला मेडल जीता। शहजार गोल्ड से बेहद ही कम अंतर से चूके। वहीं, जीतू राय और ओमप्रकाश मिथरवाल फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ भी नहीं कर पाए।
0.2 पॉइंट से सोना चूके
शहजार ने कड़े मुकाबले में 239.8 के स्कोर के साथ सिल्वर झटका, जबकि रूस के आर्तेम चेर्नोसोव ने 240 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। 24 शॉट के फाइनल में रिजवी अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी से 0.2 अंक पीछे थे।
सचिन को बर्थडे विश
मेडल जीतने के बाद शहजार ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को बर्थडे विश भी किया, जिनका 24 अप्रैल को 45वां जन्मदिन था। शहजार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लेजंड और हरेक स्पोर्टपर्सन के प्रेरणास्रोत सचिन तेंडुलकर सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं…और यह क्या शानदार दिन है कि मैंने खुद वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।