शिल्पा शेट्टी ने पहनी थी 3 करोड़ की ज्वैलरी, जानिए स्टार्स की शादियों के Facts

मुंबई. शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। वैसे, आम इंसान हों या फिर बॉलीवुड स्टार्स सभी अपनी वेडिंग को स्पेशल बनाना चाहते हैं। अगर सिर्फ बॉलीवुड की बात करें तो कई ऐसी शादियां हैं, जो किसी न किसी कारण यादगार बन गई हैं। मसलन, शिल्पा शेट्टी को ले लीजिए। 22 नवंबर 2009 को उन्होंने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि यह बॉलीवुड की सबसे महँगी शादियों से एक थी। शिल्पा ने पहनी थी 3 करोड़ की ज्वैलरी…   सूत्रों की मानें तो इस शादी में शिल्पा ने 50 लाख के आउटफिटऔर करीब 3 करोड़ रुपए की ज्वैलरी पहनी थी। इसके अलावा, एक अन्य फैक्ट यह भी बताया जाता है कि शिल्पा और राज ने अपनी शादी में 80 किलो का केक काटा था, जिसमें 9 स्टेज थीं।   20 दिन चले थे ऋषि-नीतू की शादी के फंक्शन, ऐश्वर्या की कराई गई थी पीपल के पेड़ से शादी, पढ़ें बॉलीवुड स्टार्स की शादियों के ऐसे ही कुछ और रोचक फैक्ट्स आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar