शिल्पा के पिता के निधन की खबर सुनते ही ये स्टार्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे उनके घर

मुंबई। शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी (74) का मंगलवार सुबह हार्टअटैक से वर्सोवा स्थित उनके घर में निधन हो गया। शिल्पा के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया गया। शिल्पा के पिता के निधन की खबर सुनते ही परिजन, रिश्तेदार और सगे-संबंधी उनके घर में श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, आर माधवन, हरमन बावेजा समेत कई स्टार्स शिल्पा के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।   बता दें कि तबीयत खराब होने पर सुरेंद्र शेट्टी को तत्काल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में पत्नी सुनंदा और बेटियां शिल्पा और शमिता हैं। 74 की उम्र में रखते थे खुद का ख्याल… बता दें, शिल्पा के माता-पिता दवाइयों के लिए वॉटर प्रूफ कवर बनाने वाली कंपनी के मालिक थे। फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस शिल्पा कई महीनों से पिता के स्वास्थ का खास ख्याल रख रही थीं। 'वर्ल्ड हार्ट डे' के मौके पर dainikbhaskar.com को शिल्पा ने पिता की हेल्थ की जानकारी…

bhaskar