शाहरुख, सनी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर कीं होली से जुड़ी खास यादें

(फाइल फोटो : शाहरुख खान और सनी लियोनी)   मुंबई. देशभर में होली की धूम शुरू हो चुकी है। इस त्योहार को न केवल आम इंसान, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी धूमधाम से मनाते हैं। dainikbhaskar.com ने इस खास मौके पर बॉलीवुड की फेमस हस्तियों से बात की। इस दौरान अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सनी लियोनी, जॉनी लीवर और सुनील शेट्टी सहित कई स्टार्स ने होली से जुड़ी यादें शेयर कीं। जानते हैं किसने क्या कहा : शाहरुख खान   "मेरे लिए होली का त्योहार उतना ही खास है, जितना कि ईद। मेरी पत्नी गौरी का यह फेवरेट त्योहार है और यही वजह है कि मैं शादी के पहले से इसे मनाता आ रहा हूं। होली के बहाने मुझे गौरी को रंग लगाने का मौक़ा मिल जाता है। दिल्ली में तो मैं हर तरह की होली खेलता था। भांग पीकर डांस करने से लेकर ऑयल पेंट और मिट्टी तक सभी को मैंने खूब एन्जॉय किया है। फिल्मों में आने के बाद मैं शराफत वाली होली ज्यादा खेलता हूं। हर साल किसी न किसी के यहां होली पार्टी होती है। हम भी उसमें शामिल हो जाते हैं। चूंकि, गौरी और मुझे दोनों को होली का त्योहार पसंद है। इसलिए हमारे घर पर भी होली की कई पार्टी हुई…

bhaskar