शहीदी दिवस पर हो सरकारी छुट्टी: शिरोमणि अकाली दल
| नगर संवाददता, नई दिल्ली
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह विवेक विहार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस (16 दिसंबर) के दिन सरकारी छुट्टी ऐलान करने की मांग की है।
सिंह का कहना है कि इस बार सरकार ने जिस तरह छठ पूजा पर दिल्ली में छुट्टी की वैसे ही सिखों के 9वें गुरु के शहीदी दिवस के दिन छुट्टी घोषित की जाए। सिंह के मुताबिक हर बार इस मामले को उठाया जाता है लेकिन कोई भी इस मांग को नहीं मानता।
वहीं बलबीर सिंह का कहना है कि दूसरी ओर पंजाबी अकादमी का बुरा हाल हुआ है। यहां पर पिछले कई महीनों से सेक्रेटरी और मेंबर्स की पोस्ट खाली पड़ी है। इस ओर सरकार का ध्यान क्यों नहीं जाता। उन्होंने इन पोस्ट को जल्द भरने की भी मांग की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।