शरीर से जुड़ी बहनों की कहानी है बिपाशा की Alone, पहले भी बनी ऐसी फिल्में
|फोटो: बिपाशा और उन फिल्मों के पोस्टर जो इस विषय पर बनी मुंबई। फिल्म धूम-2 के बाद बिपाशा बसु एक बार फिर डबल रोल में नजर आएंगी। हालांकि यह डबल रोल कुछ हटकर होगा। दरअसल 16 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'अलोन' में बिपाशा ऐसी जुड़वां बहनों का किरदार निभा रही हैं, जो शरीर से आपस में जुड़ी होती हैं। बता दें, डायरेक्टर भूषण पटेल की फिल्म 'अलोन' साल 2007 में इसी नाम से बनी थाई फिल्म की रिमेक है। बिपाशा बॉलीवुड की ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जो अलोन में इस तरह का रोल निभा रही हैं। इससे पहले रोडीज फेम और रियल लाइफ के टि्वन्स ब्रदर राजीव-रघु ने फिल्म तीस मार खां में कंज्वाइंड टि्वन्स का किरदार निभाया है। अलोन में बिपाशा ऐसे कंज्वाइंड टि्वन्स का किरदार निभा रही हैं, जो जन्म से ही शरीर से जुड़े हैं। फिल्म में अपने रोल के बारे में बिपाशा कहती हैं- यह फिल्म मेरे लिए काफी चैलेंजिंग थी क्योंकि इसमें मैं ऐसे टि्वन्स का किरदार निभा रही हूं, जो देखने में तो एक जैसे हैं लेकिन कैरेक्टर बिलकुल अलग। फिल्म की शूटिंग 20 जून, 2014 से शुरू हुई थी। कंज्वांइड टि्वन्स का रोल करने से…