‘शरीफ इंसान है वो…’ संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी, LSG से अलग होने पर केएल राहुल के लिए कही यह बात

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल की तारीफ की है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। इसके पीछे पिछले सीजन हुए विवाद को मुख्य वजह बताई गई। अब संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए कहा कि वह शरीफ इंसान हैं। गोयनका ने आगे कहा कि वह एक ईमानदार और सभ्य इंसान हैं।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat