“शमिताभ” देख रो पड़ी ऎश्वर्या, बिग बी के लगी गले, देखिए तस्वीरें
|मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म “शमिताभ” की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर बच्चन फैमली सहित कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए। ऎश्वर्या को फिल्म इतनी पसंद आई की वह भावुक हो गई और उन्होंने बिग बी को गले लगा लिया। अपने ब्लॉग में फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा कि “मेरा मन प्रशंसा और शुभकामनाओं के बावजूद “निश्छल और एकाकीपन” में रमा हुआ है। शो अब खत्म हो गया है, प्रशंसाओ की भरमार लग गई है। फिल्म देखकर बहु ने भी तारीफ की और भावुक हो गई। फिल्म में अमिताभ ने एक ऎसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो एक एक्टर को अपनी आवाज देते है जो मूक होता है। आगे स्लाइड् में देखिए स्क्रीनिंग की तस्वीरें