शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कबूला, ‘घरवाली’ के रहते हुए था ‘बाहरवाली’ से संबंध

‘एनिथिंग बट खामोश: दि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बायोग्राफी’ को एस प्रधान ने लिखा है। उन्‍होंने इसमें शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के 70 सालों का सफर पूरी ईमानदारी से बयां किया है। इस किताब में एक चैप्‍टर है ‘शॉटगन’, जिसमें शत्रुघ्‍न की रीना रॉय से ऑफ स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री के बारे में बताया गया है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood